जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ERCP प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को जमकर घेरा। गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश के इस मामले को कोर्ट में ले जाने से ना केवल पीएम मोदी के जयपुर और अजमेर की सभाओं में किए वादों की सच्चाई सामने आई है बल्कि हाल ही में उनके द्वारा दौसा में दिए फॉर्मूले का भी सच सामने आ गया है। गहलोत ने कहा कि ERCP की मूल योजना सोच समझ कर भाजपा सरकार के राज में बनी थी। इस योजना को बनाते समय राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए समझौते तथा केंद्रीय जल आयोग की गाइड लाइन का भी ध्यान रखा गया था। इसके बावजूद राजस्थान की प्यासी जनता के लिए चल रहे नानेरा बाँध के काम को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना समझ के बाहर है। इससे स्पष्ट है कि राजस्थान के हितों के साथ कुठारघात करने के लिए केंद्र सरकार एयर गजेंद्र शेखावत ने एक भाजपा शासित राज्य को आगे किया है। गहलोत ने मांग की कि वे इस मामले में राजस्थान की जनता के आक्रोश को देखते हुए हस्तक्षेप करें अन्यथा भाजपा को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
0 टिप्पणियाँ