केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे। मंत्री गोयल यहां अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित यूथ एंटरप्रेन्योर्स मीट प्रोग्राम मे भाग लेने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री बस अपनी परछाई देखते रहते है। परछाई देखने वाला नेता कभी भी निर्णायक और संवेदनशील हो ही नहीं सकता। जो कुर्सी की चिंता करें वह प्रदेश का विकास कभी भी नहीं कर सकता।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित यूथ एंटरप्रेन्योर्स मीट प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सबको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुना है विपक्ष पूरे राजस्थान में उद्योग जगत को भगाने में लगा है। अभी कुछ महीने पहले यहां के मुख्यमंत्री इन्वेस्टमेंट समिट करके इन्वेस्टर लोगों को बुला रहे थे। हमने सोचा राजस्थान में शायद कुछ निवेश आएगा। लेकिन जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस का है उससे लगता है कि युवाओं के रोजगार का साधन ही राजस्थान से खत्म करते जा रहे हैं। अगर निवेश नहीं आएगा, उद्योग नहीं आएगा तो चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या करेंगे। यहां के युवा युवतियों को नौकरी कहां से मिलेगी। यहां पर डेवलपमेंट कैसे होगा। आखिर डेवलपमेंट वही होता है जहां लोगों को अवसर दिखते हैं, जहां लोगों को इज्जत और प्यार से बुलाया जाता है। आप सोचिए अगर इस प्रकार का माहौल रहा तो राजस्थान में पिछड़ जाएगा। राजस्थान में भाजपा की सरकार ने 5 साल मेहनत कर जो विकास को दिशा दी थी, वह दिशाहीन हो जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन आई एम सेठिया, बैंक की एमडी वंदना वजीरानी सहित उद्योग जगत से जुड़े कई उद्योगपति और राजनेता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ