सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) चेप्टर सवाई माधोपुर द्वारा हेरीटेज वॉक का आयोजन किया गया । जिसे सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमंत सिंह ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया । हेरिटेज वॉक पुराने शहर के गतला मंदिर से रवाना होकर शहर के आमने-सामने का मंदिर ,ठठेरा कुंड, नगर सेठ जी की हवेली, गोविंद देव जी का मंदिर, रंगजी का मंदिर, पंचायती जैन मंदिर, दीवान जी का मंदिर, केशव राय जी का मंदिर, बोहराजी की बावड़ी, गोपाल जी का मंदिर, काला गोरा भैरव मंदिर होते हुवे भैरव दरवाजा पहुंचकर सम्पन्न हुई । हेरिटेज वॉक में विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ो बच्चो के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने भी भाग लिया । भारतीय संस्कृतिक निधि (इंटेक) चेप्टर सवाई माधोपुर के कन्वीनर पदमनाभ खत्री ने बताया कि सवाई माधोपुर के हर गली मोहल्लों में विरासत बिखरी पड़ी है यहाँ के मंदिरों व अनेक पुरानी हवेलियां ओर पुराने भवन अपने आप मे अद्भुत है ,लेकिन इन पुरानी विरासत को हम सही मायने में ना तो सहज पा रहे है और ना ही हमारी आने वाली नई पीढ़ी को इनकी जानकारी दे पा रहे है ,हेरिटेज वॉल के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक निधि द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है ,जो इन सभी पुरानी विरासतों के बारे में आमजन को जागरूक करेगी , और इन्हें सहजने का काम करेगी ताकि सवाई माधोपुर में आने वाले पर्यटक भी यहाँ तक पहुंच सके ,इससे सवाई माधोपुर में पर्यटन भी बढ़ेगा और यहाँ के लोगो का व्यवसाय भी बढ़ेगा । उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भारतीय सांस्कृतिक निधि द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक विरासत को सहजने को लेकर प्रशिक्षण देने के साथ ही आमजन को जागरूक भी किया जायेगा और स्कूलों के सहियोग से विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा । ताकि शहर की तमाम पुरानी विरासत के बारे में आम लोगो सहित यहाँ आने वाले पर्यटकों को जानकारी मिल सके ।