सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आज छठे दिन भी कलेक्ट्रेट के समक्ष आंगनबाड़ी कार्मिकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्मिकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की ।आंगनबाड़ी कार्मिकों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में आंगनबाड़ी कार्मिकों के मानदेय में15 प्रतिशत की गई वृद्धि की गई है जो किसी भी तरह से पर्याप्त नही है ,काम के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्मिकों का मानदेय बेहद कम है । आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सरकार द्वारा बजट में बढ़ाया गया 15 प्रतिशत मानदेय सम्पूर्ण मानदेय पर लागू करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्मिकों को नियमिय करने सहित सेवानिवृत होने पर आंगनबाड़ी कार्मिकों को पेंशन लागू करने की मांग की है । उनका कहना है कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो आंगनबाड़ी कार्मिक अपने सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगी और जयपुर पहुंचकर भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा । जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी ।
0 टिप्पणियाँ