पाली - मनोज शर्मा
18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की सफलतम मेजबानी कर गर्वित हुआ पाली जिला बुधवार को एक बार फिर गौरवान्वित हुआ। राजधानी जयपुर में बुधवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड संघ की ओर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को धन्यवाद बेज से सम्मानित किया। वहीं समग्र शिक्षा के एडीपीसी प्रकाशचंद सिंघाडिया को स्काउट के सर्वोच्च सम्मान मैडल ऑफ मेरिट से नवाजा गया। साथ ही स्थानीय संघ सादड़ी के सचिव पुरुषोत्तम पूरी गोस्वामी को भी धन्यवाद बेज से सम्मानित किया गया।
समारोह में रोहट जिला पाली में दिनाँक 4 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित 18 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए 25 आईएएस, 2 आईपीएस अधिकारियों सहित 32 जनों को धन्यवाद बेज से नवाजा गया। समारोह में शिक्षामंत्री बी डी कल्ला, स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट निरंजन आर्य, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास भी बतौर अथिति मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में जिला कलक्टर, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद पाली, चिकित्सा विभाग, विधुत विभाग, शिक्षा विभाग, रीको, जलदाय विभाग, रोडवेज, आरटीओ, डेयरी, रसद विभाग एवं अन्य विभिन्न विभागों का उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हुआ था।
राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान देश विदेश से करीब 37 हजार स्काउट गाइड ने भाग लेकर कला एवं संस्कृति का आदान प्रदान किया l जंबूरी में पाली जिले से सी ओ स्काउट गोविन्द मीना एवं सी ओ गाइड डिम्पल दवे की अगुवाई में 1150 स्काउट गाइड सहित जिले का 1665 सदस्यों के दल ने सहभागिता की जो पूरे देश से जम्बूरी में भाग लेने वाले दल में सबसे बड़ा दल होने के साथ किसी भी अन्य जिले, मंडल अथवा राज्य के दल में भी सबसे बड़ा दल होने का कीर्तिमान स्थापित किया है तथा जिले से तैयार किया गया लोक नृत्य एवं स्काउट गाइड बैंड को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
चन्द्राज बैंड ने दी प्रस्तुति
राज्य स्तरीय समारोह में पाली जिले के सोजत स्थित चन्द्राज पब्लिक स्कूल के बैंड ने मोहक प्रस्तुति दी। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय जम्बूरी के दौरान चन्द्राज बैंड अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
0 टिप्पणियाँ