सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने को लेकर आज पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद रहे । पुलिस का फ्लैग मार्च बजरिया के मानटाउन थाना क्षेत्र रवाना होकर जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होता हुवा गुजरा । फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने आमजन को जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विश्वास जताया ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने को लेकर जिले की पुलिस प्रयासरत है और इसी कड़ी में पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय पर फ्लैग मार्च निकाला गया है । उन्होंने कहा कि अधिकतर आपराधिक घटनाएं रात के अंधेरे में होती है ऐसे में अगर रात के अंधेरे में पुलिस गश्त करेगी तो अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आपराधिक घटनाओं में भी कमी आयेगी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले में बढ़ती चोरी एंव वाहन चोरियों की घटनाओं पर सख्ती से अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात कही ,साथ ही उन्होंने कहा कि अब जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को नही बख्शा जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ