टोंक ब्यूरो रिपोर्ट।
टोंक के विवेक कॉलेज में दूसरी पारी में हिंदी के प्रश्न पत्र कम पड़ने से अफरा तफरी का माहौल रहा। स्थिति ऐसी बानी कि परोक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया और जिला कलेक्टर को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल की समझाइश के बाद छात्र शांत हुए। असल में इस सेंटर पर परीक्षा के दो कमरों में प्रश्न पत्र साढ़े तीन बजे पहुंचा तो अभ्यर्थी परीक्षा हॉल से बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। उन्हौने प्रशासन और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगते हुए परीक्षा दोबारा करने की मांग रखी। कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और परीक्षा दोबारा नहीं होगी। समझाइश के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा 5 बजे आरम्भ हो पाई। इसके बाद प्रशासन ने दोनों परीक्षा कक्षों के अभ्यर्थियों के खाने और घर तक छोड़ने की व्यवस्था भी की।
0 टिप्पणियाँ