जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीएम गहलोत ने अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की दिल्ली हवाई अड्डे पर रायपुर जाते वक़्त असम पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी पर तीखी प्रतोक्रिया दी है। गहलोत ने कहा यह ऐसा कृत्य है जो देश दुनिया में भारत का नाम ख़राब करेगा। उन्हौने कहा कि असम पुलिस इतना बड़ा कदम बिना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जानकारी के नहीं उठा सकती इसलिए उनकी जवाबदेही बनती है। गहलोत ने कहा कि हर पारी के अधिवेशन-महा अधिवेशन होते हैं और ये पूरी तरह लोकतान्त्रिक होते हैं। पहले छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे और अब यह गिरफ्तारी यह साबित करते हैं कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है। गहलोत ने केंद्र सरकार को चेताया कि वो अपनी ऐसी हरकतों से बाज आए नहीं तो जनता उसे कड़ा सबक सिखाएगी।
उल्लेखनीय है कि पवन खेड़ा कांग्रेस के सभी वरिष्ट्यः नेताओं के साथ रायपुर जाने हवाई जहाज में बैठ चुके थे उसके बाद उन्हें बहाने से नीचे उतार कर असम पुलिस ने गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी का साल कारण पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना बताया। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को राहत प्रदान की और उन्हें जमानत दी।
0 टिप्पणियाँ