हनुमानगढ - विश्वास कुमार
हनुमानगढ़ जिले के भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया का तीन दिन बाद फिर से एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीन दिन पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने जिले के पीलीबंगा के दलित भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची के खिलाफ अपशब्द बोले थे जिसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र मोची से माफी भी मांगी थी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलवान पूनिया से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग को लेकर कल जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन की चेतावनी दी दी थी। इसके बाद आज फिर बलवान पूनिया एक वीडियो में विवादित बोल बोलते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें धर्मेंद्र मोची का नाम लिए बिना कह रहे हैं कि उन्होंने उस दिन उसको सही कहा था और आज फिर पूरे होशोहवास से दोबारा यही बात कह रहा हूं। पिछली बार वीडियो वायरल होने पर बलवान पूनिया ने स्वीकार किया था कि उन्होंने यह बात कही है मगर आज बलवान पूनिया से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।हलांकि पूर्व मे दिये गये बयान पर पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने एक वीडिओ जारी कर बलवान पूनिया पर गंभीर सवाल उठाये थे और उन्होंने कहा था की ईश्वर उनको सद्बुद्धि देवें और बलवान पूनिया एक बार सार्वजनिक रूप से कह देवें की वे ईमानदार है।मोची ने कहा था मैं कह सकता हूं की मैंने आजतक कोई बेईमानी नही की है।
0 टिप्पणियाँ