सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित इंदिरा मैदान पर चल रहे रणथंभौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला अमृता हाट में विगत शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला । सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न स्कूली बालक बालिकाओं द्वारा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस दौरान स्कूली बालक बालिकाओं ने राजस्थानी व फिल्में तथा देश भक्ति गांव सहित स्थानीय लोक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम करीब 7:00 बजे से शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चला । इस दौरान बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे ।