हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
अपने ही खेत मे पानी लगाने को तरस रहा किसान गत 15 सालों से शासन और प्रशासन के चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक कोई न्याय नही मिला प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी से तंग परेशान होकर आज किसान खेतपाल पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और किसान खेतपाल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 2019 मे कुछ दबँगो ने उसके खेत मे बने सिंचाई पानी के सरकारी खाले को तोड़ दिया था जिससे उसके खेत में तब से सिंचाई पानी नहीं पहुंच रहा और न्याय व उन लोगो पर कार्रवाई के लिए वह स्थानीय अधिकारियों से राजधानी जयपुर तक चक्कर लगा चुका है मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इतना ही नही किसान का कहना है कि दर-दर की ठोकरें खाते हुए उसका प्लॉट तक बिक गया मगर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उसकी नही सुनी और आजतक इन दबँगो पर कोई कार्रवाई नहीं की।अब मजबूरन उसे ये कदम उठाना पड़ा। साथ ही टंकी उसका कहना है की जब तक खाला तोड़ने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही होता और उसके खेत में पर्याप्त सिंचाई पानी नही पहुंचाया जाता तब तक वो किसी हलात मे भी नीचे नही उतरेगा।फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी किसान से समझाइश में जुटे हैं मगर किसान अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।धीरे धीरे वहाँ काफ़ी भीड भी एकत्रित हो गई है और और प्रशासन की दिक्क़ते भी बढ़ती जा रही है।
सिस्टम में किस तरह पहुंच वालों की तूती बोलती है,यह अक्सर सुनने में मिलता है इसी की ये एक बानगी भर है,न्याय की जुगत थाने से शुरु होती हुईं सिंचाई विभाग,उप तहसील, तहसील,उपखंड कार्यालय,जिला कलेक्टर,पटवारी से होते हुए राजधानी स्थित सचिवालय तक चली गई लेकिन हुआ कुछ भी नहीं और मजबूरन आज खेतपाल को ये कदम उठाना पड़ा।