जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रविवार को जनोपयोगी केन्द्र परिसर मे समाजसेविका श्रीमति कविता रानी जैन पत्नी श्री एसएस जैन एवं लायंस कलब जयपुर भास्कर एवं  कैलगरी आई हास्पिटल के सहयोग से विशाल शिविर सम्पन हुआ जिसमे 135 मरीजो का चैकअप किया गया। उसमें से 35 लोगो का कैटरेक्ट ऑपरेशन के लिए उनका चयन किया गया। सभी मरीजों को भोजन कराया गया।
शिविर में जयपुर भास्कर के अध्यक्ष MJF घनश्याम दत्ता, MJF आर एस मदान, केसी भार्गव, ललित गुप्ता, महेश सैनी, भान साहब एवं समाजसेवी संजय अग्रवाल एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।