सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला अभिभाषक संघ से जुड़े हुए वकीलों ने आज पूर्णतया अपने कार्य का बहिष्कार रखा और जमकर प्रदर्शन भी किया। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में अधिवक्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं । जिससे उनकी जान को खतरा है तथा अधिवक्ता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग पिछले कई समय से लगातार वे करते चले आ रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग को नहीं माना जा रहा है । समूचे राजस्थान में अधिवक्ता इस मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून पारित नहीं करती है तब तक उनका कार्य बहिष्कार अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। सवाई माधोपुर जिले के अधिवक्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ