जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट ।
जेईसीआरसी फाऊंडेशन में एक्स्पर्ट एप्लिकेशन और सिक्योरिटी पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम (17-19 फरवरी) में विशव के विभिन्न देशों जैसे आयरलैंड, नेदरलैंड, पुर्तगाल, इटली, रोमानिया, यूएसए आदि के शोधकर्ता अत्याधुनिक तकनीको पर व्याख्या करेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस के संरक्षक अर्पित अग्रवाल, अमित अग्रवाल,वाइस चेयरपर्सन जेईसीआरसी और धीमंत अग्रवाल, स्ट्रैटेजिक हेड, जेईसीआरसी ने इस कॉन्फ्रेंस को शोधकर्ताओं के लिए "थ्रस्ट टेक्नॉल्जी" पर वैचारिक आदान प्रदान का एक शानदार अवसर बताया। कार्यक्रम के मुख्य संचालक प्रोफेसर विनय कुमार चांदना और विजय सिंह राठौड़ होंगे। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन डॉ. संजय, डॉ. मंजू व्यास, डॉ. विजेता कुमावत और डॉ. स्मिता अग्रवाल के सह संचालन में किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में 10 से भी अधिक देशों के 516 रिसर्च पेपर शामिल होंगे जिसमें से कुल 104 पेपर चयनित किए जाएंगे। चयनित पेपर स्प्रिंगर जर्नल में प्रकाशित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ