जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आयुष राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग ने इसी शैक्षणिक सत्र से नवीन आयुर्वेद महाविद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ करने के संबंध में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से वार्ता की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इसी शैक्षणिक सत्र से नवीन आयुर्वेद महाविद्यालयों में प्रवेश की मान्यता प्रदान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार नवीन आयुर्वेद महाविद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के सम्बन्ध में प्रदेश में जोधपुर एवं केकड़ी (अजमेर) में 2 होम्योपैथिक महाविद्यालय तथा भरतपुर जोधपुर उदयपुर बीकानेर कोटा केकड़ी - अजमेर सीकर और जयपुर में 8 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किए गए है तथा 6 आयुर्वेद महाविद्यालयों में इसी वर्ष से प्रवेश के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता हेतु एल. ओ. पी. प्रस्तुत की गई है।
0 टिप्पणियाँ