चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 23 फरवरी को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां पर चित्तौड़गढ़ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से आयोजित यूथ एंटरप्रेन्योर्स मीट  कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देंगे।
इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डॉ. आई एम सेठिया ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 23 फरवरी शाम  06 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में चित्तौड़गढ़ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित सशक्त आर्थिक भारत की संकल्पना के अंतर्गत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी, सुगम व्यापार एवं उद्योग के साथ सशक्त सहकारिता एवं बैंकिंग सहित अन्य आर्थिक विषयों पर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए आयोजित यूथ एंड प्रेन्योर्स मीट कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज पदाधिकारियों की एक बैठक ली गई है, जिसमें सभी को अपने अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
इस अवसर पर बैंक की एमडी वंदना वजीरानी पूर्व बैंक चेयरमैन विमला सेठिया सहित बैंक के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।