जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा से राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहा धरना आगरा रोड़ पर नौवें दिन भी जारी रहा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हालांकि धरना स्थल पर तो नहीं पहुंची लेकिन उन्हौने ट्वीट काट धरने और डॉ. किरोड़ी की मांगों को समर्थन दे दिया तो इसके बाद ना केवल भाजपाई नेता और कार्यकर्त्ता धरना स्थल पहुँचाने लगे बल्कि मजबूर होकर आठवें दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूयनिया को भी अपना समर्थन प्रकट करने धरना स्थल जाना पड़ा। उधर गहलोत सरकार विधानसभा में स्पष्ट कर चुकी है कि वो पेपर लीक मामले में अब तक हुई कार्यवाही से संतुष्ट है और इसकी जांच सीबीआई से नहीं करवाएगी। यानि दोनों ही पक्ष अपने-अपने स्टैंड पर अड़े हुए हैं। बीती रात पुलिस ने धरने को खत्न करवाने और डॉ. किरोड़ी को उठाने का प्रयास किया हालांकि समर्थकों की नाररेबाजी और जोश के सामने पुलिस को बैरंग ही लौटना पड़ा। लेकिन इसके बाद से ही डॉ. किरोड़ी और उनके समर्थकों को गिरफ्तारी का दर सता रहा है। इसीलिए रणनीति के तहत डॉ. किरोड़ी ने अपने गृह क्षेत्र से अपने और समर्थक बुलवा लिए हैं ताकि पुलिस के किसी भी गिरफ़्तारी के प्रयास का मुलाबला किया जा सके। उधर पुलिस सिर्फ ऊपरी आदेशों की प्रतीक्षा में है।
0 टिप्पणियाँ