जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रोडीज फेम अभिनेता और इंफ्लुएंसर रणविजय सिंह, भंडारी हॉस्पिटल जयपुर विजिट करने पहुंचे। वहां उन्होंने मशहूर डॉक्टर चिराग भंडारी से मुलाकात की। डॉ भंडारी भंडारी अस्पताल के निदेशक और चीफ़ एंड्रोलोजिस्ट है ।
रणविजय ने सेक्सुअल समस्याओं और युवाओं द्वारा की जाने वाली अन्य चीजों के बारे में बात की।
रणविजय ने महिला बाँझपन के मुद्दे पर भी बात की और इस मुद्दे को हल करने के महत्व को बताया। उन्होंने अग्रणी बाँझपन उपचार केंद्र मिश्का आईवीएफ के द्वारा महिलाओं को बाँझपन से मुक्त करने और परिवार शुरू करने में मदद करने के काम को सराहा।
रणविजय का भंडारी हॉस्पिटल जयपुर पर विजिट लोगों में बहुत उत्साह का संचार करता है। स्टाफ़ नर्सेज और अन्य स्टाफ़ ने रणविजय का दिल से स्वागत किया । अस्पताल की सबसे पुरानी नर्स ने उनके साथ डांस भी किया । अस्पताल में उनका जन्मदिन जो कि अगले माह है उसे सेलेब्ररेट किया गया। इस मौक़े पर फ्लाइंग माइंडस की डायरेक्टर दीक्षा गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौक़े पर रणविजय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉक्टर चिराग भंडारी का मेडिकल क्षेत्र में योगदान सराहनीय हैं और उनके इस क़दम से लोगों में जागृति आएगी कि वे अपने सेक्सुअल समस्याओं के लिए डॉक्टर से मिलकर बात कर सकते हैं।
जयपुर में रहने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें रणविजय सिंह जैसे सेलिब्रिटी से मिलने का मौका मिला। यह एक अच्छी बात है कि रणविजय सिंह जैसे सेलिब्रिटी ने युवाओं के साथ खुलकर बात कर उनके समस्याओ के बारे में जाना। इससे पहले रणविजय का अस्पताल पहुँचने पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर चिराग भंडारी और उनकी पत्नी डॉ रुचि भंडारी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डॉक्टर चिराग भंडारी ने रणविजय को अस्पताल में दी जा रही सेवाएँ और उनके भविष्य की योजनाओं और एंड्रोलोजी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रणविजय ने कहा कि अब समय तेज़ी से बदल रहा है पहले की तरह यौन रोग सेक्स संबंधी बीमारियों के बारे में छिपाने की बजाय अब लोग खुलकर सामने आने लगे हैं। यह एक अच्छा संकेत है इसमें ख़ुशी की बात है कि डॉक्टर चिराग भंडारी राजस्थान क्षेत्र में इस विषय में एक उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ