सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों को भुगतान नहीं करने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आज कार्य बहिष्कार कर महावीर पार्क में नगर परिषद के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया । नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा । जिसके चलते मजबूरन सफाई कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराना पड़ा है । सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा अन्य मदों में सभी कार्यों के भुगतान किए जा रहे हैं । लेकिन सफाई कर्मचारियों को विगत 6 माह से भुगतान नहीं किया गया ।ऐसे में सफाई कर्मचारियों में नगर परिषद व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह भैया ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी । इस पर सफाई कर्मचारियों ने भाजपा नेता को अपने भुगतान संबंधी समस्याएं बताई । भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह भैया ने कहा कि नगर परिषद द्वारा अन्य कार्यों को लेकर करोड़ों रुपए के भुगतान किए जा रहे हैं । लेकिन रात दिन मेहनत करने वाले और शहर को साफ स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा ,जो बेहद गलत बात है । उन्होंने कहा कि अगर समय रहते नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जाता है । तो भाजपा सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर परिषद आयुक्त व सभापति के आवास का घेराव करेगी ,जिसके जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी
0 टिप्पणियाँ