श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल का जन्म दिन 4 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। इस संदर्भ में 150 नई धान मंडी में भाजपा नेता संजय मूंदड़ा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सांसद निहालचंद द्वारा श्री गंगानगर जिले को मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ देश भर को रेल सेवाओं से जोड़ने के मामले में की गई अभूतपूर्व सेवाओं के लिए उनके जन्मदिन 4 फरवरी को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे । संजय मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रेडर्स भवन एसोसिएशन में किया जाएगा । वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना में कन्याओं के खाते भी खुलवाए जाएंगे ,उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी बालिकाओं के खाते इस योजना के तहत खोले जाएंगे उनकी पहली किस्त उनके परिवार के श्रीमती कमला देवी मूंदड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा भी पौधारोपण वा पॉलिथीन मुक्त गंगानगर के संकल्प के साथ कपड़े के थेला वितरण व पल्लू गांव में की गौशाला में चारा भी पहुंचाया जाएगा।इस पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता रमजान अली चौपदार, श्याम धारीवाल महेश गुप्ता ,अंजू वर्मा, लोकेश मनचंदा, ओमी नायक सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे । संजय मूंदड़ा ने बताया कि सांसद के जन्म दिवस के अवसर पर पौधा वितरण का भी कार्य किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ