जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र कृषि कार्य करते हुए जिन किसानों की मृत्यु हुई है उन किसानों के देय मुआवजे के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में मुआवजे के प्रकरण निदेशक स्तर पर लम्बित हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकरण लम्बित होने की स्थिति में सरकार के स्तर पर 15 माह में निस्तारण कर दिया जाता है। इससे पहले कृषि विपणन राज्य मंत्री ने विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना (उपखण्ड-असनावर अकलेरा एवंमनोहरथाना ) के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 से 25 जनवरी 2023 तक की अवधि के दौरान किसानों की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने पर राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजनान्तर्गत कुल 150 प्रकरणों में 300 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने इसका उपखण्डवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 35 प्रकरण निरस्त किये गये एवं 64 प्रकरण लम्बित हैं।