हनुमानगढ-विश्वास कुमार 
आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन शुरू हो चुका है और होली से पूर्व आज हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में होली स्नेह मिलन के नाम पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंवर ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और संगरिया विधानसभा से भाजपा टिकट की दावेदारी की। शक्ति प्रदर्शन में संगरिया विधानसभा से हजारों की भीड़ होली स्नेह मिलन समारोह में पहुंची जहां गुलाब सिंवर ने जनता और भाजपा से आशीर्वाद मांगा। स्नेह मिलन में भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई सहित जिले के अन्य नेता भी मौजूद रहे। संगरिया में वर्तमान में भाजपा के ही गुरदीप शाहपीनी विधायक हैं और आज के होली स्नेह मिलन से संगरिया में राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व किसी प्रत्याशी का यह अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन रहा।