हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
कांग्रेस नेता व राजस्थान सरकार में ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री पवन गोदारा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान से कांग्रेस कमेटी सदस्य के रूप में नामित किया है।
पवन गोदारा को आज अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय नई दिल्ली की ओर से उन्हें एआईसीसी सदस्य नामित करने की सूचना देते हुए 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए फ़ोन से निमंत्रण दिया गया है। गोदारा इससे पहले भी एआईसीसी सदस्य रह चुके हैं व वर्तमान में हनुमानगढ़ शहर से निर्वाचित पीसीसी सदस्य है। पवन गोदारा को कांग्रेस के संगठन चुनाव में पश्चिम बंगाल राज्य के सहायक प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी (एपीआरओ) की जिम्मेवारी भी दी गई थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधुसूदन मिस्त्री के प्रस्ताव पर देश भर के सभी पीआरओ और एपीआरओ को उनके गृह राज्य से एआईसीसी सदस्य के रूप में नामित करने की मंज़ूरी दी है। पवन गोदारा को एआईसीसी सदस्य मनोनीत करने पर स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। गोदारा ने बताया कि उनके पास यह एआईसीसी सदस्य नामित होने की सूचना आई है और वह अब रायपुर में पार्टी के महाधिवेशन का हिस्सा होंगे। उन्होंने अपने मनोनयन के लिए पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी,मधुसूदन मिस्त्री , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का आभार जताया है।