सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ रणथंभौर के दो दिवसीय निजी दौरे पर है । जहां वे रणथंभौर के होटल शेर बाग में अपने परिवार सहित ठहरे हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह की पारी में अपनी पत्नी के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया ।इस दौरान उन्होंने रणथंभौर के जोन नंबर एक में बाघिन सुल्ताना की अठखेलियां देखी । बाघिन की अठखेलियां देख सिंधिया खासा रोमांचित होते हुए उन्होंने बाघिन की तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत शाम की पारी में भी रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया था तथा जोगी महल के पास ही बाघिन को स्वच्छंद विचरण करते हुए निहारा था । सिंधिया परिवार अपनी निजी यात्रा के दौरान होटल शेर बाग में ठहर कर पार्क सफारी आदि का लुत्फ उठा रहा है ।इस दौरान शेर बाग होटल पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं रखी गई है।
0 टिप्पणियाँ