लीलांवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हनुमानगढ़ जिले के शहीद पायलट मेजर विकास भांभू की याद में 'शहादत का सम्मान' कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद के पिता भागीरथ भांभू उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा उनका साफा बंधा कर अभिनंदन किया गया। शहीद के पिता भागीरथ भांभू ने अपने संबोधन में शहीद के बचपन के संस्कार,सैन्य जीवन तथा उसकी बहादुरी के किस्से सुनाए व कहां की शहीद विकास के पिता होने पर मुझे गर्व है तथा आमजन ने मेरा जगह-जगह जो सम्मान कर हौंसला दिया है उसी का परिणाम है कि मैं आप के बीच में मजबूती से आज खड़ा हूं। कार्यक्रम में बड़ी एलइडी वॉल पर शहीद के जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। पूर्व जिला परिषद डायरेक्टर डॉ अजीत सिंह ने भागीरथ जी के इकलौते पुत्र के बलिदान पर हौसला देते हुए उन्हें गुरु गोविंद सिंह महाराज के बलिदान से प्रेरणा लेने की बात कही। भाजपा देहात मंडल पीलीबंगा के अध्यक्ष शहीद के मामा सुशील गोदारा ने शानदार कार्यक्रम के लिए आयोजकों तथा ग्राम वासियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश सुभाषचंद्र मदन गोदारा सरदार अजीत सिंह मनीराम गोदारा धनराज खीचड़ राजू सारड़ीवाल, मांगीलाल सैन जगदीश खीचड़ अमन विकास बंटी गोदारा सहित सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ