करौली-विनोद कुमार जांगिड़।
करौली जिले के सपोटरा में महिला की मौत पर आक्रोशित सर्व समाज के लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है और पीड़ित परिवार को इंसाफ की मांग उठाई है। दरअसल उपखंड मुख्यालय सपोटरा में 17 जनवरी 2023 को नाली निर्माण खुदाई कार्य करते समय जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर को ठेकेदार के कार्मिकों ने मनमानी पूर्वक गिरा दिया था। मंदिर के गिरने से मंदिर के भीतर पूजा कर रही सीमा देवी और कांति देवी सहित अन्य लोग मलबे में दब गए इस पर लोगों ने मलबे में दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया तो गंभीर घायल होने पर चिकित्सकों ने सीमा देवी और कांति देवी को जयपुर रेफर कर दिया गंभीर रूप से घायल सीमा देवी ने जयपुर पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया लेकिन दूसरी गंभीर घायल महिला कांति देवी का पिछले 15 दिनों से जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसने मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद बुधवार को जैसे ही कांति देवी का शव सपोटरा पहुंचा तो सर्व समाज के लोगों ने सपोटरा में धरना शुरू कर दिया। शिव मंदिर को गिराने और मलबे में दबने से कांति देवी की मौत होने से गुस्साए जांगिड़ समाज ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए सपोटरा पहुंच कर धरना स्थल को समर्थन दिया है और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।
यह है मांग।
समाज के लोगो ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा एक सदस्य को नौकरी और दोषी ठेकेदार, मुनीम पप्पू मीना सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तब तक संस्कार नहीं किया जाएगा। सपोटरा के सर्व समाज के लोगों ने सपोटरा के बाजार को पूरी तरह बंद रखकर धरने को समर्थन दिया है।उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरनार्थियों से बात करके धरना खत्म करने की बात भी कही लेकिन आक्रोशित लोगों ने कहा की जब तक हमारी मांगों को नहीं सुना जाएगा तब तक हम ना तो शव का दाह संस्कार करेंगे और ना ही धरनास्थल से हटेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज करौली जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली उपप्रधान मूलचंद भारतीय, उप प्रधान धर्मराज जांगिड़, प्रदेश पदाधिकारी शिवचरण जिला सभा मनोहरी, करौली जिले के सभी तहसील अध्यक्ष, सवाई माधोपुर महिला जिलाध्यक्ष राजकुमारी जांगिड़, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, गजेंद्र सिंह रूपसिंह, विजय कुमार सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद है।
0 टिप्पणियाँ