भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर तीन दिन पहले लाला पहलवान पर हुए हमले पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। पुलिस को सूचना मिली की हमले के आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम में छुपे हुए हैं। भरतपुर पुलिस ने बिना वक़्त गवाएं चारों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को जब पुलिस आरोपियों को भरतपुर ला रही थी तब इन बदमाशों ने ऊद्योग नगर पुलिस थाना इलाके के गुंसारा गाँव में पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में चारों आरोपियों के पेअर में गोली लगी। अभी इन चारों का इलाज भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान विनोद और चंदू को जयपुर रैफर कर दिया गया। उल्लेखनीय है विनोद पथेना, चंदू देशवाल, परमवीर और भीम सिंह ने तीन दिन पहले लाला पहलवान पर फायरिंग की थी।
0 टिप्पणियाँ