हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ जिले के भादरा विधायक बलवान पूनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जिले के पीलीबंगा के दलित विधायक धर्मेंद्र मोची के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बलवान पूनिया की आज भिरानी में हुई सभा का है। वीडियो में विधायक बलवान पूनिया बोल रहे हैं धर्मेंद्र मोची कह रहे थे कि बलवान पूनिया ने सारे सामान पर कब्जा कर रखा है और उन्होंने धर्मेंद्र मोची को विधानसभा में पकड़ा और कहा कि हरामजादे क्या बकवास कर रहा था तू। इस मामले में भादरा विधायक बलवान पूनिया का कहना है कि विधायक धर्मेंद्र मोची ने कहा था कि बलवान पूनिया एसपी कलक्टर को जेब में रखता है। इस पर उन्होंने धर्मेंद्र मोची को जवाब दिया है वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बलवान पूनिया पर दलित विधायक धर्मेंद्र मोची का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं।