जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में पूरक पोषाहार सेवा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।महिला एवं बाल विकास मंत्री ने समीक्षा बैठक में वर्तमान पूरक पोषाहार व्यवस्था के अंतर्गत पोषाहार की आपूर्ति समयबद्ध रूप से करने पोषाहार की पारदर्शिता पूर्ण बेहतर आपूर्ति की निगरानी हेतु ऑनलाइन व्यवस्था को आगामी आपूर्ति से पूर्णतया लागू किए जाने के निर्देश प्रदान किये। भूपेश ने ऑनलाइन व्यवस्था को शीघ्र लागू करने हेतु फ़ील्ड स्तर के कार्मिकों का शीघ्र प्रशिक्षण करने हेतु निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने पूरक पोषाहार की समय-समय पर मॉनिटरिंग हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही पोषाहार की गुणवत्ता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। भूपेश ने समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामावतार मीणा रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग मेघराज सिंह रत्नु, प्रबंध संचालक कांफेड दिनेश शर्मा अतिरिक्त निदेशक पोषाहार लोकेश सहल की उपस्थिति में बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।