जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए देश में व्याप्त तनाव और हिंसा के माहौल पर चिंता व्यक्त की। गहलोत ने महंगाई और मोदी सरकार की तानाशाही पर भी चिंता जाहिर की। उन्हौने बदला लेने की नियत से सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का भी ज़िक्र करते हुए हालात को गंभीर बताया। गलत ने कहा कि आज देश की जनता यूपीए सरकार के अधिकार देने वाले दस सालों को याद कर रहा है। गहलोत ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए रायपुर में महाधिवेशन के सफल आयोजन की तारीफ की। गहलोत ने भूपेश बघेल के नवाचारों का भी ज़िक्र किया। भाजपा की अलोकतांत्रिक नीतियों का ज़िक्र करते हुए गहलोत ने अपनी सरकार आए खतरे को भी याद किया और जनता को फासिस्ट ताकतों के प्रति आगाह किया।
0 टिप्पणियाँ