हनुमानगढ- विश्वास कुमार
हनुमानगढ़ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी को लगातार पांचवीं बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके लिए दादरी ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पीसीसी सदस्य सुरेंद्र दादरी को 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए कहा गया है। ऐसे में वे अब छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि सुरेंद्र दादरी कुशल संगठक माने जाते हैं और पार्टी गतिविधियों में लगातार सक्रिय हैं।
0 टिप्पणियाँ