सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
सिरोही के सरकारी अस्पताल में एक हौलनाक वारदात तब हुई जब अपनी मां के लेटे एक महीने के मासूम बच्चे को कुत्ते उठा कर ले गए और उसे नोच नोच कर खा गए। कुत्तों ने शिशु का एक हाथ और पेट नोच खाया जिससे उसकी मौत हो गई। जिले के पिंडवाड़ा के रहने वाले महेंद्र मीणा अस्पताल में सिलिकोसिस बीमारी के कारण भर्ती है। सोमवार की रात टीबी अस्पताल में उसके बीएड के पास उसकी पत्नी रेखा एक बेटी और दो बेटों को लेकर जमीन पर सो रही थी। रात को वार्ड में घूम रहे आवारा कुत्ते उसके एक महीने के बेटे विकास को उठाकर ले गए। करीब डेढ़ बजे जब रेखा की आँख खुली तो बच्चा गायब था। जब तलाश शुरू की तो वार्ड के बाहर पानी की टंकी के पास कुत्ते उसे नोचते हुए दिखे। जब रेखा वहां दौड़कर पहुंची तो एक कुत्ता बच्चे का हाथ मुंह में दबाकर भाग गया।
अस्पताल के कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र महात्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। घटना के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया और धरने पर बैठ गए।
0 टिप्पणियाँ