श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
श्रीगंगानगर के भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचने पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया का श्रीगंगानगर के भाजपा नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी सांसद निहालचंद सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां अनूपगढ़ विधायक श्रीमती संतोष बावरी प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया एस सी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल महेंद्र सिंह सोढ़ी अशोक नागपाल श्रीमती विनीता आहूजा संजय महिपाल जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट एडवोकेट अविनाश डाबी मोची पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य सतपाल कासनिया जयदीप बिहानी गिरीश चावला हनुमान भार्गव शिवप्रकाश तेहरपुरिया श्रीचंद चौधरी सुशील वर्मा चेष्टा सरदाना मनीराम स्वामी अनवर खान सारीका चौधरी चांदनी शर्मा  मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा सुशील अरोड़ा बलविंद्र मंग्गो मनीष प्रजापत काजल छाबड़ा आरती शर्मा बिरमा नायक लालचंद शर्मा विनय चंदेल हनुमान गोयल मुकेश गोदारा डॉ बृजमोहन सहारण  सूरतगढ़ नगरपालिका के भाजपा पार्षद जगदीश मेघवाल  ओमप्रकाश अठवाल बीरमादेवी तावनिया तारा देवी ताखर श्रीमती मोहन कंवर श्रीमती संतोष गिरी हंसराज स्वामी संजय अग्रवाल  सहित जिले के अनेक प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पटके पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सूरतगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के पार्षद भागीरथ नायक, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 से पार्षद सुरेश गंवारिया, सूरतगढ़ नगरपालिका की वार्ड नंबर 3 से पार्षद श्रीमती प्रकाश कौर, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय पार्षद श्रीमती कलावती देवी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका भाजपा के पटके पहनाकर स्वागत किया ।
वहां उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनियां ने कहा कि सत्ता भाजपा के लिए साधन नहीं साध्य है। हम सत्ता का उपयोग जनसेवा के लिए करते हैं। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी से लेकर श्री भैरों सिंह जी शेखावत और अब श्री नरेंद्र मोदी जी तक भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता काम करने में विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नाम और काम हमारी प्रेरणा है और इसी प्रेरणा से 2023 में श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। भाजपा परिवार में सूरतगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा की श्री कालवा श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर आज भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए हैं। श्री नरेंद्र मोदी जी के काम धरातल पर दिखते हैं और यही कारण है कि आज प्रत्येक व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए यहां मौजूद हमारे तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को साक्षी मानकर मैं कालवा को भाजपा में सम्मिलित करता हूं ।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित रहता है। पार्टी मुझे जो भी आदेश देगी वह चाहे दरी बिछाने का हो, टेंट लगाने का हो, झंडे लगाने का हो या झाड़ू लगाने का हो मैं उसका अक्षरस पालन करूंगा । उन्होंने कहा की राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसान कर्जा माफी, अपराध ये सभी प्रमुख मुद्दे हैं। आज अस्पताल बीमार हैं और स्कूल लाचार है और ऐसी स्थिति में भाजपा का सत्ता में लौटना तय है। उन्होंने कहा की एआरसी के नाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल और केवल झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के 4 साल में मुकदमों की भरमार है, बलात्कार पर कोई रोक नहीं है। 7 हत्याएं रोज हो रही है। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। एसीबी 600 मुकदमे हर साल दर्ज करती है। पूरे प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है फिर भी मैं यह कहना चाहता हूं कि 2023 में हम इसलिए सत्ता में नहीं आ रहे हैं क्योंकि लोग कांग्रेस के खिलाफ है। हम इसलिए भी सत्ता में आएंगे क्योंकि हमारी नीतियां हर एक व्यक्ति तक पहुंच रही है और श्री नरेंद्र मोदी जी की धरातल पर पहुंच रही इन्हीं योजनाओं के दम पर हम सरकार बनाएंगे।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भाजपा जिला महामंत्री सरदूल सिंह कंग के निवास स्थान पर आयोजित सहज पाठ में भाग लिया। वे पुरानी आबादी में भाजपा कार्यकर्ता भंवर रायका के निवास पर उनके भतीजे की शादी समारोह में भी सम्मिलित हुए ।