जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर में बुधवार सुबह सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने एक महिला कपड़े खोलकर डिवाइडर पर बैठ गई। पूछताछ में सामने आया कि वो एक नर्स (एएनएम) है। जो 2020 से एपीओ चल रही है।

जब लोगों ने महिला को कपड़े पहनने के लिए बोला तो मना कर दिया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। इसके बाद एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को कपड़े पहनाकर थाने ले गई।

एसएचओ एसएमएस थाना नवरत्न धूलिया ने बताया- महिला करीब 36 साल की है। अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि वह 2020 से एपीओ चल रही है। महिला ने इस संबंध में कई बार सीनियर मेडिकल ऑफिसर से भी बात की। उसे अभी तक बहाल नहीं किया गया। जानकारी में यह भी आया है कि महिला ब्यावर में तैनात थी। उसका तबादला अजमेर कर दिया गया था। महिला के बारे में जानकारी के लिए उसके परिवार को एसएमएस थाने बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, कार्य में लापरवाही और बिना बताए ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के चलते ब्यावर के पूर्व पीएमओ (प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर) डॉक्टर दिलीप चौधरी ने नर्स को एपीओ कर दिया गया था।

शांतिभंग में महिला को किया गिरफ्तार

एसएचओ ने बताया- महिला मानसिक रूप से बीमार नहीं लग रही है। उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस तरह की हरकत की है। विभागीय क्या कार्यवाही हुई है।

इस संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स को महिला की इस हरकत के बारे में जानकारी दे दी गई है। फिलहाल उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।