हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी उपखंड के दौलतपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तिरंगा महोत्सव व जूतों के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री पवन गोदारा व सीडब्ल्यूसी बेंच मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल,शूज बैंक मुहीम के राजेश दादरी ने 51 बेटियों को सम्मानपूर्वक शूज़ पहनाए और राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान के अंतर्गत  तहत 1216 वां तिरंगा फहराया।अतिथियों के हाथो से यूँ चरण पादुका पहन बच्चीयां खुश और भावुक हो उठी।

इस मौके पर राज्यमंत्री पवन गोदारा ने जरूरतमंद बेटियों को शूज़ पहनाने और बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ ,बेटी पढ़ाओ  राजेश दादरी की मुहिम की मुक्त कठ से प्रशंसा करते हुए बेटियों को सर्वोपरि बताया। गोदारा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गोयल की वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाना और गर्म वस्त्र पहनाने की प्रशंसा करते हुए बालहितों में सरहानीय कार्य बताया। कार्यक्रम में गोयल ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ पैरों को सुरक्षा व मजबूती देने के कार्य को बहुत ही सरहानीय बताते हुए राजेश दादरी व उनकी टीम का आभार जताया। राजेश दादरी ने कहा कि बेटी की सुरक्षा व सेवा को लेकर व तिरंगा फहराने की हमारी टीम की मुहिम लगातार जारी रहेगी। आईसीआईसीआई  बैंक के चीफ मैनेजर मधुसूदन शर्मा ने बच्चों के लिए किए जा रहे कार्य को सरहानीय बताया। इस मौके पर विद्यालय परिवार से  प्रधानाचार्य अजय भार्गव, शिक्षक हरलाल ढाका, सुनील कुमार,राजाराम ,रामस्वरूप, बलविंद्र सिंह, पृथ्वीराज मेहरड़ा,बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ के चैयरमेन राजेश दादरी,शंकर वर्मा, चीफ मेनेजर मधुसूदन शर्मा व गाँव के गणमान्यजन मौजूद रहे।