जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जेईसीआरसी युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टैक्नो-कल्चरल फेस्ट "रिदम" 2023 का दूसरा दिन भी प्रतिभागियों के जोश और उत्साह से सराबोर रहा,दूसरे दिन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा फैशन शो जहां प्रतिभागियों ने अपने परिधानों के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। देश भर के 100 से ज़्यादा कॉलेज के 9000 से ज्यादा बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया | प्रतिभागियो ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपनी वेशभूषा और अलंकारों के साथ अपने कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज से भी प्रदर्शित किया । फैशन शो में भारतीय पारंपरिक परिधानों का खूबसूरत संगम देखने को मिला जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
फैशन शो के साथ ही नुक्कड़ नाटक, सोलो डांस और बैंड वॉर जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश की विभिन्न कोनों से आएं कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया और जजेस को प्रभावित करने का हर संभव प्रयास किया। पारंपरिक खेलों जैसे फुटबॉल,बास्केटबॉल, पेंट बॉल के साथ ही रिदम के दुसरे दिन ऑनलाइन गेम्स जैसे बीजीएमआई, वैलोरेंट और फीफा में भी प्रतिभागियों ने एक दूसरे को टक्कर कड़ी टक्कर थी और ईनामी राशि पर अपना दावा मज़बूत किया। इस साल रिदम में स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा "मीडिया मेनिया" नामक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं जहां प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रील्स,ब्लॉग्स,पॉडकास्ट और व्लॉग बनाकर कर सकते हैं।
इन सब के बाद बारी थी जानें-माने कॉमेडियन राहुल दुआ के स्टैंडअप कॉमेडी के सेशन की जहां उन्होंने अपने हसगुल्लो से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम भाग में "बैंड वॉर" के फिनाले का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के बैंड्स ने हिस्सा लिया और अपनी विविधता और कोऑर्डिनेशन से जेईसीआरसी की शाम को रौशन किया। इसी दौरान जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के एलुमनी एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के एलुमनी और फैकल्टी मेंबर्स ने हिस्सा लिया।
रिदम 2023 के संरक्षक अर्पित अग्रवाल, अमित अग्रवाल,वाइस चेयरपर्सन जेईसीआरसी और धीमंत अग्रवाल, स्ट्रैटेजिक हेड, जेईसीआरसी ने इस फेस्ट को भारतीय संस्कृति और कला का महोत्सव बताया और इस तरह के आयोजन को छात्रों के "हॉलिस्टिक डेवलपमेंट" के लिए आवशक बताया। नितिन गुप्ता , एसडीओ जेईसीआरसी युनिवर्सिटी ने "रिदम" जैसे इवेंट्स को छात्रों के छुपे टैलेंट को बाहर लाने और उसे निखारने का एक सुनहरा अवसर बताया जिससे उनका आत्म विश्वास भी बढ़ता हैं।
0 टिप्पणियाँ