जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने राज्य के सीएम और गृह मंत्रालय देख रहे अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। शेखावत ने कहा कि राज्य में ग्रह मंत्रालय को बंद कर देना चाहिए क्योंकि सीएम सिर्फ खुद की सुरक्षा में व्यस्त हैं। शेखावत भरतपुर में एक व्यवसाई पर हुई फायरिंग पर बोल रहे थे। उन्हौने कहा आए दिन राज्य में गोली चलने की खबर आती है और भरतपुर की घटना उसी श्रृंखला का हिस्सा है तथा ऐसा सीएम कभी जनता की रक्षा नहीं कर सकता। शेखावत ने कड़वी भाषा इस्तेमाल करते हुए कहा कि राहुल गाँधी को दस से आगे की गिनती नहीं आती वर्ना वे अपनी ही पार्टी के झूठे वादों को गिना रहे होते। पेपर लीक पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री एक परीक्षा भी नहीं संभल सकते बस महज घोषणाओं के अम्बार लगाते रहते हैं
0 टिप्पणियाँ