हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
शहर के ऐतिहासिक धर्मस्थल भद्रकाली मंदिर मार्ग पर एक बार फिर अतिक्रमण होने लगे हैं। नाराज नागरिकों ने गुरुवार को अतिक्रमण करने वाले किसानों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि जिला प्रशासन की सक्रियता से करीब छह माह पहले इस सड़क से अतिक्रमण हटाए गए थे और नीम कॉरिडोर घोषित किया गया था। भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति भगवन सिंह खुड़ी ने बताया कि नीम कॉरिडोर जैसा बड़ा काम शुरू होने के बाद इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का दायित्व जिला प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिया। लेकिन अब पीडब्ल्यूडी अधिकारी गहरी नींद में हैं। अतिक्रमण होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं। बता दें कि कुछ माह पहले प्रशासन के स्तर पर शहर से लेकर मंदिर तक मार्ग के कुल 50 मुरबे लंबे क्षेत्र में राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए थे। तत्कालीन समय में इस मार्ग को 82 फीट चौड़ाई में सारी भूमि पर लंबे समय से किसानों के अतिक्रमण थे। इस कारण मार्ग की चौड़ाई मात्र 12 फीट तक सिमटी हुई थी। अब 4 मुरखे भूमि में फिर अतिक्रमण के कारण बाधा होने लगी है। इस मौके पर सुशील जैन, सुरेन्द्र,असलम अली आदि मौजूद थे।