सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
जिला मुख्यालय के श्याम वाटिका स्थित सरकारी क्वार्टरों से बेदखल किए गए महिला पुरुषों का आज छठे दिन भी कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना जारी रहा । धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि विगत 18 जनवरी को नगर परिषद द्वारा श्याम वाटिका मैं बने सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे गरीब लोगों को बेदखल कर दिया गया । लेकिन नगर परिषद द्वारा बेदखल किए गए लोगों को ना तो रहने के लिए कोई जगह दी गई और ना ही जब्त किया गया उनका सामान वापस लौटाया गया । धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद द्वारा जब्त किया गया सामान उन्हें वापस नहीं लौटा दिया जाता और उन्हें रहने के लिए सरकारी क्वार्टर आलोट नहीं किए जाते तब तक उनका धरना कलेक्ट्रेट के समक्ष इसी तरह जारी रहेगा । गौरतलब है कि श्याम वाटिका में करीब डेढ़ सौ सरकारी सरकारी क्वार्टर बने हुए हैं । इनमें से नगर परिषद द्वारा 53 क्वार्टर ही गरीब तबके के लोगों को अलॉट किए गए थे । बाकी सभी क्वार्टरों में गरीब एवं बेसहारा लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं । जिन्हें नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए बेदखल कर दिया गया था । इसी मामले को लेकर विगत 6 दिनों से ऑटो से बेदखल किए गए गरीब तबके के लोग कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठे हुए हैं और प्रशासन व सरकार से उन्हें सरकारी क्वार्टर अलोट करने की मांग पर अड़े हुए हैं ।