जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने विधानसभा में कहा कि गंगापुर सिटी में प्रस्ताव मिलने पर मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय गंगापुर सिटी के पास स्थित जमीन पर विभाग का स्वामित्व नहीं होने के कारण वहां स्टेडियम निर्माण नहीं कराया जा सकता है। जाट ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न का युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा में गंगापुर सिटी में खेल स्टेडियम के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपये स्वीकृत किये गए थे।आरएसआरडीसी को स्टेडियम निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 1 करोड़ रुपये की राशि तथा दूसरी किश्त के रूप में 60 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने कहा कि वहां 50 लाख रुपये के कार्य भी कराए गए थे। उन्होंने बताया कि वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर निर्माण कार्य का विरोध करने पर वह कार्य बंद कर बकाया राशि को दूसरे स्थान पर उपयोग करने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के मंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति के 16 नवम्बर 2017 के निर्णय के बाद इस राशि को अन्यत्र कार्यों के लिए प्रस्तावित किया गया। राजस्व मंत्री ने सदन में आश्वस्त किया कि प्रस्ताव आने ध्यानचन्द पर मेजर खेल स्टेडियम योजना के तहत गंगापुर सिटी में स्टेडियम निर्माण का कार्य किया जाएगा। इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक रामकेश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित एक मात्र खेल स्टेडियम की विभागीय स्वीकृति जारी कर खेल सुविधाओं का विकास किया गया। उन्होंने बताया कि सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल गंगापुरसिटी के पास उपलब्ध भूमि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् एवं युवा मामले एवं खेल विभाग के स्वामित्व में नहीं है। इस पर खेल मैदान बनाने का कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नहीं है।