डूंगरपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बेणेश्वर धाम में पूजा कर रहे पंडितों को धमकाने का मामला सामने आया। यहां पर एक सरकारी स्कूल के टीचर पर आरोप है कि उसने पंडितों को धमका कर भगा दिया। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सरकारी टीचर खुलेआम धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित हाथ जोड़कर उसे समझा रहे हैं। मामला साबला थाना क्षेत्र के बेणेश्वर धाम का है। साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि उनके पास भी ये वीडियो आया है। जांच करने पर पता चला कि ये वीडियो रविवार का है। उन्होंने कहा कि बेणेश्वर धाम के आबूर्दा घाट पर रविवार को पंडित पूजा कर रहे थे। उसी समय खानन निठाउवा गांव का रहने वाला दिनेश खराड़ी घाट पर आया और पूजा कर रहे पंडितों को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान दिनेश खराड़ी ने पंडितों को अपशब्द भी कहे। साबला थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश खराड़ी ने पंडितों को धाम से भाग जाने की भी धमकी दी। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां के लोगों को तुम सब लुटते हो। इस पर पंडितों ने कहा कि वे किसी भी व्यक्ति को जबरन पूजा के लिए नहीं बैठाते हैं, जो व्यक्ति अपनी श्रद्धा से आता है। उसकी पूजा करते हैं। लेकिन आरोपी पूजा करवा रहे पंडितों को धमकाता रहता है। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मामले में अब तक किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन रिपोर्ट मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि पंडितों को धमकाने वाले आरोपी टीचर दिनेश खराड़ी पर सड़क जाम करने का आरोप है। इस मामले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज है। दरअसल, साल भर पहले साबला में एक डंपर की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। उस समय टीचर दिनेश खराड़ी ने रोड जाम कर दिया था।