श्रीगंगानगर-राकेश मितवा
जिला स्तरीय अबेकस एवं वेदिक गणित पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को गगन पथ स्थित पैलेस में किया गया। जिला स्तरीय ओपन अबेकस प्रतियोगिता में एडवांस अबेकस एकेडमी के छात्र साहित्य ने 9 से 11 वर्ष आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। एडवांस अबेकस एकेडमी के संस्थापक सोनू वर्मा ने बताया कि इस आयु वर्ग में एकेडमी के 9 वर्षीय छात्र साहित्य ने 5 मिनट 34 सैकेण्ड में 100 गणित के प्रश्नों का सही उत्तर देकर सबको अचंभित कर दिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में हजारों बच्चों ने भाग लिया। आज पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पीसीसी मैम्बर विकास गौड़, समाजसेवी संजय मूंदड़ा तथा आत्मवल्लभ जैन शिक्षा न्यास ट्रस्ट सचिव नरेश जैन द्वारा 9 से 11 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान विजेता साहित्य को चैम्पियन ट्रॉफी, गोल्ड मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवांस अबेकस एकेडमी के संस्थापक सोनू वर्मा, लाल सिंह, अजय वर्मा, पूनम वर्मा सहित एकेडमी स्टाफ एवं शहर के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ