जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में पहली बार 48,000 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। प्रदेश के 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस दौरान 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके 25 फरवरी को ही दूसरी पारी से 1 मार्च तक लेवल 2 के सब्जेक्ट के अनुसार भर्ती परीक्षा होगी। जिसके लिए 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में डेढ़ घंटे पहले पहुंचने पर ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी।

बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में मिलेगी एंट्री
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी ड्रेस कोड की पालना नहीं करेगा। उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड के अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। इसके साथ ही उनकी शर्ट, बिना जेब वाली, गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, पहनकर ही परीक्षा दे सकते है।

महिला अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल लगाकर आने की इजाजत नहीं होगी। वहीं परीक्षार्थियों को लाख-कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या दूसरे जेवर जैसे की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं।

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को घड़ी, जूते, सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर एंट्री नहीं दी जाएगी। हालांकि सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। लेकिन उन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा।

अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, लेकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पायगे।

7 दिन राजस्थान रोडवेड में फ्री सफर

राजस्थान में 48 हजार पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज बसों में फ्री सफर की राहत दी है। जिसके तहत राजस्थान सीमा में 24 फरवरी से 2 मार्च तक अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश में कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ राजस्थान रोडवेज कि ब्लू लाइन बसों में ही मिलेगी।

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी मोबाइल का इस्तमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान केवल केन्द्राधीक्षक को की-पेड युक्त मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर रखने की परमिशन होगी। बता दें कि भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार आयोग द्वारा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

लापरवाही पड़ सकती है भारी

प्रदेशभर में 5 दिन 9 परियों में होनी वाली परीक्षा में अभ्यर्थी केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर भी नहीं ला सकते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी वस्तु अगर अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्रवाई होगी। वहीं परीक्षा के दौरान नकल और धांधली करने पर राजस्थान में नकल के खिलाफ बने कानून के तहत 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की सम्पति सीज कर उससे जुर्माना वसूला जाएगा।

शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल

  • प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की परीक्षा का विज्ञान और गणित का पेपर 25 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का हिन्दी पेपर 26 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की परीक्षा का संस्कृत का पेपर 27 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर 27 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की परीक्षा का उर्दू भाषा पेपर 28 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का पंजाबी भाषा का पेपर 28 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का सिंधी भाषा का 1 मार्च को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।

9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे मुख्य परीक्षा में शामिल

23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 के पास अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए कुल 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में कुल 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है।

लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है। इस भर्ती के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में लेवल-1 में 21 हजार और लेवल-2 में 27 हजार पद हैं।

विशेष शिक्षा में आए आवेदन

विशेष शिक्षा में कुल 16,418 आवेदन जमा हुए हैं। अध्यापक भर्ती लेवल-1 में 12,129, लेवल 2 में अंग्रेजी में 288, हिंदी में 823, पंजाबी में 41, संस्कृत में 194, विज्ञान-गणित में 1,336, सामाजिक अध्ययन में 1,584 और उर्दू में 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सिंधी विषय के लिए एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया। लेवल 1 में केटेगरीवाइज इस प्रकार है आवेदन इस भर्ती में लेवल-1 में कुल 2,12,259 आवेदन आए हैं। इसमें सामान्य के 42,737, ईडब्ल्यूएस के 22,863, एमबीसी के 12,350, ओबीसी के 77,770, एससी के 27,544, एसटी के 28,896 और सहरिया के 99 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेवल 2 में केटेगरीवाइज इस प्रकार है आवेदन इस भर्ती में लेवल-2 के सभी विषयों के लिए कुल मिलाकर 7,52,706 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें सामान्य के 63,514, ईडब्ल्यूएस के 88,216, एमबीसी के 28,566, ओबीसी के 3,30,418, एससी के 1,12,331, एसटी के 1,29,423 और सहरिया के 238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्राइमरी स्कूल टीचर - 21,000 पद
  • टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
  • टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
  • टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
  • टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
  • टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
  • टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ) - 7435 पद

जानिए- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं।
  • लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
  • 29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होगी।
  • मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जो 19 जनवरी तक चली थी। इसमें रीट परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकेंगे।