सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नगर विकास न्यास परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। जिसमें यूआईटी सचिव कपिल शर्मा के द्वारा 54 लाभान्वितो को पट्टे वितरित किए गए। विगत काफी समय से यूआईटी सचिव का पद रिक्त होने के कारण लोगों को पट्टे नहीं मिल पा रहे थे। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब एक बार फिर से नगर विकास न्यास द्वारा कार्य में गति पकड़ने के चलते आज 54 पट्टे वितरित किए गए । पट्टे पाकर लाभान्वितो के चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही वितरित किए गए पट्टों में जी प्लस वन निर्माण कार्य की स्वीकृति भी जारी कर दी गई। साथ ही लाभान्वितो को निर्देशित किया गया है कि वे सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचकर अपने पट्टे का नियमन करवा ले। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि भी समारोह में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ