जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के बिजनेसमैन को कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कॉल कर बिजनेसमैन को धमकी दी गई कि मैं चाहू तो अभी गोली मरवा सकता हूं। तुम नहीं चाहोगे कनाडा में रहने वाली बेटी की वहां हत्या हो जाए। मालवीय नगर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया- मालवीय नगर निवासी 64 वर्षीय बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि दो दिन से उसके दोनों मोबाइल किसी ने हैक कर लिए हैं। परिचितों दोस्तों से पैसे मांग रहा है। अभी तक 50 हजार रुपए ऐंठ भी चुका है। आरोप है कि उसे वीडियो-फोटोज भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। 22 फरवरी को सुबह करीब 8:30 बजे कॉल करके उसे धमकाया। धमकी दी कि मैं चाहू तो अभी गोली मारवा सकता हूं। मुझे 50 लाख रुपए चाहिए। तुम अपने प्लाजा का सौदा करके मुझे 50 लाख दोंगे। नहीं तो तुम्हारी बेटी जो कनाडा में रहती है। तुम नहीं चाहोगे उसकी वहां हत्या हो जाए। तुम्हारे बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए रखे हैं। मुझे सब मालूम है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित बिजनेसमैन ने थाने जाकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। मोबाइल हैक कर कॉल करने वाले शतिर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ