नागौर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जिले की नावां विधानसभा सीट से 4 बार भाजपा से विधायक रहे हरीश कुमावत का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और जयपुर में उनका इलाज चल रहा था। 10 दिन पहले तबियत में सुधार होने पर वे कुचामन स्थित अपने आवास पर लौट आए थे। शुक्रवार को रात 8 बजे कुमावत ने अपने एक कार्यकर्त्ता से फोन पर बात की और साढ़े आठ बजे अचानक साइलेंट हार्ट अटैक से ुंली मौत हो गई। कुचामन में यह खबर फैलते ही शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई अतः नगर परिषद् में भी राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया। कुमावत के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।  उनको श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के भी लोग थे।