हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
पत्रकारिता,भारतीय शास्त्र और इतिहास के जानकार और राष्ट्रवाद के प्रहरी के रूप में पहचान बना चुके पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मरुधरा विचार मंच, हनुमानगढ़ के तत्वाधान में हो रहे आयोजन में 26 फरवरी को हनुमानगढ़ टाउन के एनएम लॉ कॉलेज परिसर में 3:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देंगे।
मरुधरा विचार मंच के प्रदीप एरी और सहसंयोजक कृष्ण तायल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का हनुमानगढ़ में कार्यक्रम करवाने के लिए काफी लंबे समय से प्रयासरत थे बुधवार को मरुधरा विचार मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी उन्होंने बताया कि कुलश्रेष्ठ ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़, आज तक, सहारा न्यूज़ जैसे मीडिया हाउस के साथ काम किया है।इसके अलावा प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल के रूप में भी काम किया। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को एक प्रोफेसर हिंदू के रूप में जाना जाता है जो हमेशा हिंदू के साथ हुए अत्याचार और भारत के इतिहास पर सवाल उठाते हैं जम्मू कश्मीर से 370 और 35A जब हटा तो पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ उन व्यक्तियों में से एक थे जिन्होंने इसका जमकर समर्थन किया । जम्मू-कश्मीर और उससे जुड़े आंतकवाद को लेकर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ हमेशा मुखर रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल कराने की मांग पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ करते रहे हैं।इस मौक़े पर मंच के राजेंद्र डोडा,मुरलीधर सोनी, प्रवीण गोयल, प्रवीण मोदी,भरत कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ