जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जेईसीआरसी युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टैक्नो-कल्चरल फेस्ट "रिदम" 2023 का तीसरा और अंतिम दिन भी जोश और उत्साह से सराबोर रहा। तीसरे दिन की शुरुआत हुई टग ऑफ़ वॉर और आरसी कार रेसिंग जैसे टेक्निकल इवेंट्स से जहां टग ऑफ़ वॉर में प्रतिभागियों ने अपने बनाएं रोबोट्स से एक दूसरे का मुक़ाबला किया तो वहीं आरसी कार रेसिंग में रिमोट कंट्रोल कार्स की बेशुमार रफ़्तार का शानदार परिचय मिला।
इसके बाद बारी थी मिस और मिस्टर रिदम की जहां प्रतिभागियों ने अपने कांफिडेंस से भरे रैंप वॉक से जजेस को प्रभावित करने का हरसंभव प्रयास किया। रिदम के तीसरे दिन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा एल्युमिनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित फन गेम्स जहां एल्यूमिनिस और फैकल्टी मेंबर्स ने स्नेक एंड लैडर्स,लूडो जैसे मज़ेदार खेलों में हिस्सा लिया। इसके साथ ही स्ट्रीट डांस और सोलो म्यूज़िक बैटल में भी प्रतिभागियों ने प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस साल रिदम में स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा "मीडिया मेनिया" नामक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं जहां प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रील्स,ब्लॉग्स,पॉडकास्ट और व्लॉग बनाकर कर सकते हैं। इस साल रिदम में स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा "मीडिया मेनिया" नामक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं जहां प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रील्स,ब्लॉग्स,पॉडकास्ट और व्लॉग बनाकर कर सकते हैं। 
रिदम'23 के तीसरे दिन की शाम को रोशन किया महशूर रैपर और यूथ आइकॉन रफ़्तार ने जिन्होंने अपने रैप से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस साल रिदम में देश भर के 100 से ज़्यादा कॉलेज के 9000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने रिदम'23 में भाग लिया और यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा और भव्य यूथ फेस्ट रहा। वाइस चेयरपर्सन जेईसीआरसी अर्पित अग्रवाल और अमित अग्रवाल, और धीमंत अग्रवाल, स्ट्रैटेजिक हेड, जेईसीआरसी ने इस फेस्ट को भारतीय संस्कृति और कला का महोत्सव बताया और इस तरह के आयोजन को छात्रों के "हॉलिस्टिक डेवलपमेंट" के लिए आवशक बताया। नितिन गुप्ता , एसडीओ जेईसीआरसी युनिवर्सिटी ने "रिदम" जैसे इवेंट्स को छात्रों के छुपे टैलेंट को बाहर लाने और उसे निखारने का एक सुनहरा अवसर बताया जिससे उनका आत्म विश्वास भी बढ़ता हैं।