सवाई माधोपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है। जहां बाघिन टी 114 का शव मिला है। बाघिन पिछले 8 दिनों से लापता थी। वहीं मंगलवार को ही फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेत में बाघिन के शावक का भी शव भी मिला था, जिसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग के अधिकारी ने बाघिन के साथ कोई अनहोनी होने की संभावना जताई है। उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को एक बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी थी। उन्होंने कहा कि जहां शावक का शव मिला था, उसी के आसपास फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेतों से बाघिन टी 114 का शव मिलने की सूचना मिली। बाघिन का शव लगभग 7 से 8 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं, 26 जनवरी को मुख्य वन संरक्षक शेडू राम यादव ने जानकारी दी थी कि बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है। फिलहाल उनकी स्थिति सही है। उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कुछ घंटों पहले फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेत में बाघिन टी 114 के शावक का शव मिला था। जिसका मंगलवार शाम फलोदी रेंज की चौकी पर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। जिले में मावठ और बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में ठंड के कारण शावक की मौत होना माना जा रहा है। इसके कुछ घंटों बाद बाघिन टी 114 के शव मिलने की सूचना मिली है।