जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
संजीवनी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़े मामले में एसओजी ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने सीए केवल चंद डाकलिया उसके भाई गौतम डाकलिया व बेटे दिनेश डाकलिया को हिरासत में जयपुर एसओजी कार्यालय लेकर आई। बताया जा रहा है कि एसओजी ने इन्हें दिन में ही हिरासत में लिया इसके बाद शाम को अपने साथ जयपुर ले आई। गौरतलब है की संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने राजस्थान में 211 और गुजरात में 26 शाखाओं सहित भारत के कई अन्य राज्यों में भी अपनी शाखाएं खोली। जिससे करीब 1 लाख 46 हजार 993 निवेशकों से 953 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश राशि हासिल कर ठगी की थी। इस मामले में अब तक मुख्य रूप से सीईओ नरेश सोनी, कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह चोली, भूतपूर्व अध्यक्ष देवी सिंह शैतान सिंह और मुख्य सूत्रधार विक्रम सिंह इंद्रोई को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घोटाले को लेकर पिछले साल मई माह में निवेश कर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शिकायत भी की थी।
0 टिप्पणियाँ